चंदाैसी में एएसआई सर्वे: बावड़ी का सिरा तलाश करने के लिए सड़क तक खोदाई

चंदौसी के मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में मिली बावड़ी का कुआं की ओर वाला सिरा तलाश करने को सातवें दिन एएसआई टीम की उपस्थिति में सड़क तक की खोदाई का कार्य शुरू हो गया है। अतिक्रमण की जद में बावड़ी के तीन तरफ के मकान अतिक्रमण की जद में आ सकते हैं।

प्रशासन बावड़ी को अस्तित्व में लाने के लिए अतिक्रमण भी हटाएगा। शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे करीब एएसआई के राजेश कुमार बावड़ी स्थल पर पहुंचे और नगर पालिका के ईओ कृष्ण कुमार सोनकर व सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह से बावड़ी का सिरा तलाश करने के लिए खोदाई के लिए कहा।

जिससे पता चल सके कि बावड़ी कहां तक फैली है। इसके बाद पालिका की एक टीम ऊपरी मंजिल के गलियारों से मिट्टी निकालने में जुट गई तो वहीं दूसरी टीम सड़क की ओर के हिस्से में कुआं और बावड़ी के सिरे की तलाश में खोदाई के लिए जुट गई।

शाम चार बजे तक सड़क के नीचे गेट के साथ दीवार दिखाई देने लगी है। खोदाई अभी जारी है। अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने बताया कि जिन बावड़ी के ऊपर अतिक्रमण किया गया उसे हटाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here