संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ शांतिभंग के अंदेशे में कार्रवाई की गई है। यह कार्रवाई सांसद के घर के केयरटेकर की तहरीर के आधार पर की गई।
एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि संभल कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटपूर्वी निवासी अजय शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शुक्रवार को सांसद के घर पर रहने वाले लोधी सराय निवासी कामिल ने पुलिस को तहरीर दी थी। जिसमें बताया था कि दूसरे समुदाय का युवक बृहस्पतिवार की शाम को सांसद के घर में आया था।
जिसने सांसद जियाउर्रहमान और उनके पिता ममलुकुर्रहमान बर्क के बारे में पूछा। जब उसको बताया गया कि इस समय दोनाें लोग घर पर नहीं है तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। कहा कि सांसद और उसके पिता ने बहुत परेशान किया है। वह गाली-गलौज करता हुआ भाग गया।
एसपी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की गई। इसी क्रम में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया और शांतिभंग में चालान किया गया है। मालूम हो आरोपी युवक 20 दिसंबर को जुमा नमाज के दौरान जामा मस्जिद में घुसने का प्रयास कर चुका है। उसके बाद भी पुलिस ने कार्रवाई की थी।