सैम कॉन्स्टस दूसरी पारी में हुए धराशायी, बुमराह ने किया बोल्ड

मेलबर्न में जारी बॉक्सिंग डे टेस्ट काफी रोमांचक हो चुका है. इस मुकाबले के पहले दिन जसप्रीत बुमराह के खिलाफ छक्के लगाकर सुर्खियां बटोरने वाले सैम कॉन्स्टस दूसरी पारी में धराशायी हो गए. बुमराह ने उनका बुरा हाल कर दिया. उन्होंने दूसरी पारी के सातवें ओवर में एक जबरदस्त गेंद फेंकी और कॉन्स्टस को बोल्ड कर दिया. ये गेंद इतनी खतरनाक थी कि 19 साल के इस युवा ओपनर के पास कोई जवाब नहीं था. कॉन्स्टस ने डिफेंस करने की पूरी कोशिश की. लेकिन पिच पर गिरने के बाद बॉल ने अंदर की ओर हरकत की और गिल्लियां उड़ा दी.

बुमराह ने पूरा किया बदला

सैम कॉन्स्टस ने बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन जमकर चौके-छक्के लगाए थे. बुमराह के खिलाफ दो छक्के लगाकर वो ऑस्ट्रेलियाई फैंस की नजरों में हीरो बन गए थे. लेकिन बुमराह अपने बदला पूरा करने में देरी नहीं लगाई. बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन मौका मिला और उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवा दिया. बुमराह ने कॉन्स्टस को आउट करने के बाद उन्हीं के अंदाज में जवाब दिया. कॉन्स्टस फील्डिंग के दौरान जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई फैंस को चीयर करने की अपील कर रहे थे. ठीक उसी तरह बुमराह ने भी भारतीय फैंस से अपील की.

बुमराह ने दिया था सबसे महंगा ओवर

सैम कॉन्स्टस ने बुमराह एक ओवर में 2 चौके भी लगाए थे और 14 रन बटोर लिए थे. वहीं बुमराह जब 11वें ओवर में आए कॉन्सटस ने एक बार फिर उनके खिलाफ अटैक किया था और 2 चौके, 1 छक्के और दो डबल के साथ 18 रन बना डाले थे. ये जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर का सबसे महंगा ओवर था. आज तक उन्होंने इतने रन कभी नहीं दिए थे. कॉन्स्टस बुमराह के खिलाफ टेस्ट में एक ओवर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए थे. इतना ही नहीं उन्होंने बुमराह को कुल 2 छक्के लगाए थे और टेस्ट में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here