औरैया जिले के बिधूना कस्बे में लकड़ी बीनने गई किशोरी से दरिंदगी के मामले में आरोपी की नियत में पहले से ही खोट थी। वह कई दिनों से किशोरी को शिकार बनाने की फिराक में था। ग्रामीणों ने बताया कि वह अक्सर मुर्गी फार्म के लिए पानी भरने किशोरी के घर के पास लगे हैंडपंप पर आता। उसके घर के बाहर से दिन में कई चक्कर लगाता था।
मानो उसे हर वक्त मौके की तलाश थी। किशोरी को अपनी हवस का शिकार बनाने वाले के खिलाफ अब ग्रामीणों में कड़ी नाराजगी है। पीड़िता की मामी ने बताया कि सात साल पहले बीमारी के चलते किशोरी के पिता का देहांत हो गया था। तब से किशोरी गांव में उनके साथ रह रही थी। घरेलू काम में वह हाथ बटाती और सभी की लाडली है।
किशोरी लकड़ी बीनते हुए जंगल में थोड़ा दूर तक निकल गई
रोजाना जंगल में वह लकड़ी बीनने साथ जाती थी। चार बहनों में पीड़िता दूसरे नंबर की है। बाकी बच्चे मां के साथ बिधूना कस्बा के एक मोहल्ले में रहते हैं। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी कई दिनों से मौके की तलाश में था। शनिवार दोपहर उसे उस वक्त मौका मिल गया, जब किशोरी लकड़ी बीनते हुए जंगल में थोड़ा दूर तक निकल गई।
स्कूल चलो अभियान की खुली पोल
बाबा, पिता और चाचा के हवस का शिकार हुई नाबालिग का मामला तीन दिन पहले सामने आया, जिसमें किशोरी स्कूल ही नहीं जा रही थी। वहीं, अब रविवार को सामने आए दुष्कर्म के इस मामले में भी नाबालिग स्कूल नहीं जाती थी। महज कक्षा पांच तक ही पढ़ाई की, जिसके बाद वह स्कूल नहीं गई। दोनों ही मामलों में स्कूल चलो अभियान की पोल खुलती नजर आई। ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर बच्चियां स्कूल जातीं तो शायद उनके साथ दुष्कर्म जैसी घटनाएं न होतीं।
पढ़ें पूरा मामला
बिधूना थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की दोपहर मामी और दो ममेरे भाइयों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने 14 वर्षीय किशोरी को अकेला पाकर मुर्गी फार्म में काम करने वाले कर्मचारी ने बंधक बनाकर दुष्कर्म। किशोरी की मामी को देखकर आरोपी भाग निकला। बाद में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया है। बच्ची को मेडिकल के लिए भेजा।
मुंह में कपड़ा ठूंसकर झाड़ियों के बीच ले गया
कोतवाली में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया गया कि ननिहाल में रह रही किशोरी शनिवार की दोपहर अपनी मामी और दो ममेरे भाइयों के साथ जंगल में लकड़ी बीनने गई थी। जंगल से सटे एक मुर्गी फार्म पर काम करने वाला हरिओम यादव वहां पहुंचा। लकड़ी बीनने के दौरान परिजनों से दूर हुई नाबालिग को हरिओम ने अकेला पाकर दबोच लिया। मुंह में कपड़ा ठूंसकर उसे झाड़ियों के बीच ले गया।
ममेरे भाइयों व मामी के साथ गई थी जंगल
हाथ-पैर कपड़े से बांध दिए और दुष्कर्म किया। इसी बीच ममेरे भाई खोजते हुए मौके पर पहुंचे तो बहन की हालत देख चीख पड़े। उनकी आवाज सुनकर मामी भी दौड़ते हुए पहुंची। यह देख आरोपी वहां से भाग निकला। मामी ने किशोरी के मुंह से कपड़ा हटाया और उसके हाथ-पैर खोलकर घर लेकर आई। बच्ची की मां व बहन को बुलवाकर उन्हें साथ लेकर कोतवाली पहुंची।
पीड़िता की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
पुलिस ने सीएचसी में पीड़िता का मेडिकल कराया, जहां हालत बिगड़ती देख उसे मेडिकल कॉलेज चिचौली भेजा गया। उधर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। बिधूना कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़िता की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है। आरोपी को जेल भेजा जाएगा। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। साक्ष्य संकलन की कवायद की गई है। -अभिजित आर शंकर, एसपी औरैया