बिहार में बारिश के बीच होगा नए साल का स्वागत, शीतलहर को लेकर अलर्ट

बिहार में नए साल का स्वागत कोहरे के साथ होगा. मौसम विभाग के मुताबिक न्यू ईयर में राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है. विभाग ने 13 जिलों में गरज और बिजली के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. साथ ही सुबह और रात के वक्त तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है.

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा मंगलवार को बादल छाए रहे, जिससे रात में हल्की गर्मी महसूस हो सकती है. पश्चिमी विक्षोभ के कारण ठंडी हवाएं चल रही हैं, लेकिन तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं हो रहा है. हालांकि प्रदेश में उत्तर पश्चिमी हवाएं 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं, जिसकी वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

गया में कैसा रहेगा मौसम

गया में नए साल में बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है.इसके अलावा बादलों के कारण धूप नहीं निकलेगी, जिससे ठंड और बढ़ेगी. मौसम विभाग ने लोगों से ठंड से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने की सलाह दी है.

पटना में बदला मौसम

न्यू ईयर से पहले पटना में मौसम बदल गया है. शहर में सुबह से ही ठंडी हवाएं और बादल छाए रहे, जिसकी वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक पटना का न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस हो गया, जबकि अधिकतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस गिरकर 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कम अंतर होने की वजह से भीषण सर्दी पड़ रही है.

सासाराम का तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले कुछ दिनों से सासाराम के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सासाराम में तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने के साथ ठंड में वृद्धि की संभावना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here