जसप्रीत बुमराह को बनाया गया टेस्ट टीम का कप्तान, मेलबर्न टेस्ट के बाद हुआ बड़ा ऐलान

मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया की हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा को हटाने की लगातार मांग हो रही है. उनकी जगह स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम इंडिया की कमान सौंपने का समर्थन किया जा रहा. बुमराह ने ही सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया की कप्तानी की थी और भारत ने वो मैच जीता था. अब सिडनी में होने वाले आखिरी टेस्ट मैच से पहले बुमराह को टेस्ट टीम की कमान सौंप दी गई है. मगर ये कप्तानी टीम इंडिया की नहीं, बल्कि इस साल की बेस्ट टेस्ट टीम की मिली है, जिसे क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुना है.

बुमराह बने कप्तान, कमिंस टीम में भी नहीं

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की मीडिया वेबसाइट क्रिकेट.कॉम.एयू (cricket.com.au) ने मेलबर्न टेस्ट के एक दिन बाद 31 दिसंबर को अपनी ओर से इस साल की बेस्ट टेस्ट टीम चुनी. साल के अंतिम दिन अपनी अपनी बेस्ट टेस्ट इलेवन में उन्होंने भारत-ऑस्ट्रेलिया समेत दुनिया अलग-अलग टीमों के खिलाड़ियों को शामिल किया लेकिन सबको चौंकाते हुए इस टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को नहीं, बल्कि स्टार भारतीय पेसर जसप्रीत बुमराह को दी. कमिंस को तो टीम में भी जगह नहीं मिली है.

अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में जैसा प्रदर्शन बुमराह का रहा है, उससे तो वो इस उपलब्धि के सही हकदार नजर भी आते हैं. इस साल सभी बल्लेबाजों में उनकी गेंदबाजी की दहशत दिखी है. बुमराह ने इस साल सबसे ज्यादा 71 विकेट लेकर बाकी सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है. मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ही बुमराह ने 4 मैच में अभी तक सबसे ज्यादा 30 विकेट हासिल कर लिए हैं. इसके अलावा उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया भी था, जिसमें खुद बुमराह ने सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए थे.

इन खिलाड़ियों को भी किया शामिल

जहां तक टीम की बात है तो इसमें बुमराह के अलावा भारत की ओर से सिर्फ स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल को जगह मिली है. जायसवाल इस साल टेस्ट में जो रूट के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. रूट भी इस प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. इनके अलावा इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट, न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रवींद्र, इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक, श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस, ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी, न्यूजीलैंड के पेसर मैट हेनरी, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड और साउथ अफ्रीका के स्पिनर केशव महाराज इस प्लेइंग इलेवन में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here