पाकिस्तान पहुंचा यूपी का ‘तारा’: ‘सकीना’ के प्यार में पागल बाबू कर गया बॉर्डर पार

अलीगढ़ जिले के थाना बरला के गांव नगला खिटकारी का एक युवक  बादल बाबू (30)  सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पाकिस्तानी महिला को दिल दे बैठा। युवक महिला के प्यार में इस कदर पागल हो गया कि वह घर से उससे मिलने के लिए पाकिस्तान तक पहुंच गया। युवक पर बिना किसी वैध वीजा या दस्तावेज के सीमा पार करने का आरोप है। युवक को पाकिस्तान के मोजा मोंग इलाके के पास से पाक सीमा में घुसने व संदिग्ध गतिविधियों में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 27 दिसंबर की बतायी जा रही है। पाकिस्तान पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तानी महिला से जुड़ा था और उससे मिलने के लिए पाकिस्तान आया था। 

पाकिस्तान पुलिस का दावा है कि जनपद अलीगढ़ के थाना बरला क्षेत्र के नगला खिटकारी निवासी 30 वर्षीय बादल बाबू पुत्र कृपाल सिंह दिल्ली में कपड़े सिलाई की कंपनी में काम करता है। परिवार में तीन भाईयों में दूसरे नंबर का है। परिजनों के अनुसार दिल्ली में ही बादल बाबू की सोशल मीडिया (फेसबुक ) पर पाकिस्तानी युवती से बातचीत करने का सिलसिला शुरू हो गया।

पता कृपाल सिंह का दावा है कि बादल बाबू दिवाली से करीब 20 दिन पूर्व ही घर आया था। जाते वक्त अपने पहचान पत्र व अन्य कागजात घर पर ही छोड़कर दिल्ली चला गया। पिता के अनुसार 30 नवंबर को वीडियो कॉल के जरिये बेटे से बात हुई थी, जिसमें उसने बताया कि में जिस काम से आया हूं मेरा वो काम हो गया है। इसके बाद से आज तक बात नहीं हुई। पाकिस्तान पुलिस का दावा है कि बादल बाबू से वीजा या अन्य दस्तावेज मांगे तो वह कुछ भी नहीं दिखा सका। इसके बाद उसे पाकिस्तान विदेशी अधिनियम, 1946 की धारा 13 व 14 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। 

पहले भी सीमा पार करने की कर चुका था कोशिश

पाकिस्तान पुलिस का दावा है कि बादल बाबू पहले भी दो बार भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने की कोशिश कर चुका था, लेकिन वह सफल नहीं हो सका था। तीसरी बार, वह आखिरकार पाकिस्तान पहुंचने में कामयाब रहा। पाकिस्तान में बादल ने अपनी फेसबुक महिला मित्र से मिलने का दावा किया है। बादल बाबू को पाकिस्तान के मंडी बहाउद्दीन इलाके से बिना वैध दस्तावेज व वीजा के पकड़ा गया है। पाकिस्तान में बादल बाबू को अदालत में पेश किया गया है। जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है, और अब यह पता लगाया जा रहा है कि क्या युवक का पाकिस्तान में प्रवेश सिर्फ प्रेम संबंध के कारण था, या इसके पीछे कुछ और उद्देश्य था। 

थाना बरला क्षेत्र के नगला खिटकारी के युवक बादल बाबू को पाकिस्तान में पकड़े जाने की खबर सोशल मीडिया के जरिए मिली है। इस बारे में अभी तक पाकिस्तान या भारतीय दूतावास के स्तर से कोई जानकारी नहीं मांगी गई है। फिर भी परिजनों से बातचीत कर पूरे मामले मे जानकारी जुटाई जा रही है। – योगेंद्र मलिक, सीओ एलआईयू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here