मणिपुर में तनाव: महिलाओं और सुरक्षाबलों के बीच झड़प

मणिपुर में एक बार फिर से संघर्ष की स्थिति देखने को मिली है. मंगलवार को कांगपोकपी जिले में कुकी समुदाय की महिलाओं की सुरक्षाबलों के साथ झड़प हो गई. झड़प के बाद एक बार फिर से इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. हालांकि, सुरक्षा बलों ने समय रहते हुए हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर कर दिया. फिलहाल हालात काबू में और शांतिपूर्ण बताए जा रहे हैं. यह घटना ऐसे समय में देखने को मिली है जब कुछ ही घंटे पहले मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में हिंसा को लेकर सार्वजनिक रूप से माफी मांगी.

पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए बताया कि यह घटना थम्नापोकपी के पास उयोकचिंग में उस समय हुई जब भीड़ इलाके में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम की तैनाती को बाधि करने का प्रयास किया. इसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने हल्का बल प्रयोग करके भीड़ को तितर-बितर कर दिया और हालात नियंत्रण में हैं. सुरक्षाबलों को इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने और नियंत्रण रखने के लिए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पहाड़ी की चोटी पर तैनात किया गया था.

जबरन कब्जे का विरोध कर रही थी महिलाएं

घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि ट्विचिंग के सैबोल गांव में सुरक्षाबलों के बल प्रयोग में कई लोग घायल हो गए. ट्विचिंग कुकी-नियंत्रित पहाड़ियों और मेइती प्रभुत्व वाली इंफाल घाटी के बीच तथाकथित बफर जोन में स्थित है. लोगों का कहना है कि स्थानीय महिलाएं सुरक्षाकर्मियों की ओर से सामुदायिक बंकरों पर जबरन कब्जे का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुई थीं.

‘युद्ध के मैदान जैसे हालात हो गए थे’

वहीं, कुकी समुदाय के एक नेता ने आरोप लगाया कि स्थिति तब बिगड़ गई जब सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल कर दिया. उसके बाद तो युद्ध के मैदान जैसा हाल हो गया. हम अपनी चिंताओं को व्यक्त करने आए थे कि युद्ध की रणनीति का सामना करने गए थे.

हिंसा के लिए सीएम ने मांगी माफी

झड़प की यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ घंटे पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने राज्य में हो रही हिंसा के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी. सीएम ने कहा कि ये पूरा साल बहुत दुर्भाग्यपूर्ण रहा है. मुझे इसका अफसोस है. मैं राज्य की जनता से कहना चाहता हूं कि पिछले 3 मई से आज तक जो कुछ हो रहा है, उसके लिए मैं राज्य की जनता से माफी मांगना चाहता हूं. कई लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया. कई लोगों ने अपना घर छोड़ दिया. मुझे सचमुच अफसोस हो रहा है. मैं माफी मांगना चाहता हूं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here