शुक्लागंज: बेकाबू टैंकर ने टेंपो व ऑटो को मारी टक्कर, एक की मौत, 10 लोग घायल

कोतवाली गंगा घाट क्षेत्र के सहजनी तिराहे के पास साल का अंतिम दिन मंगल, अमंगल में बदल गया। उन्नाव की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार टैंकर ने पहले टेंपो और बाद में ऑटो में टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं, टेंपो और ऑटो में सवार 10 सवारियां घायल हो गईं। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं, भीड़ ने टैंकर चालक को दौड़ा कर पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। हालांकि पुलिस ने उसे बचाकर कोतवाली भेजा। चालक नशे में होना बताया गया है।

शाम पौन चार बजे उन्नाव से कानपुर की ओर एक तेज रफ्तार खाद्य तेल लदा टैंकर अचानक बेकाबू हो गया और सहजनी तिराहे के पास आगे चल रहे टेंपो और ऑटो में टक्कर मार दी। इससे टेंपो के अगले हिस्से में बैठी दो सवारियां उछलकर सड़क पर जा गिरीं। इनमें से एक युवक टैंकर के पहिये के नीचे आ गया और उसकी माैके पर ही मौत हो गई। वहीं, टेंपो में टक्कर मारने के बाद टैंकर ने ऑटो में टक्कर मार दी। ऑटो टैंकर के अगले हिस्से में फंस गया। इससे टैंकर का पहिया जाम हो गया।

इसी बीच टैंकर चालक ने कूदकर भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से चालक को छुड़ाया और कोतवाली भेजा। कोतवाली गंगा घाट प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि टैंकर चालक रवि परमार पुत्र वासुदेव परमार निवासी शिव शक्ति नगर थाना बहोदापुर ग्वालियर को पकड़कर कार्रवाई की जा रही है। टैंकर मुरैना मध्यप्रदेश से शुक्लागंज जा रहा था। हादसे के बाद सहजनी तिराहा मार्ग पर एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

सिर कुचलने से आधार कार्ड से नहीं हो पाई मृतक की पहचान
कोतवाल ने बताया कि मृत युवक के पास से आधार कार्ड मिला है। इसमें हसनैन (24) पुत्र नासिर अली, खालेक पुरवा जैदपुर मचौची नवाबगंज जिला बाराबंकी लिखा है। मृतक का सिर कुचलने के कारण आधार कार्ड से मिलान नहीं हो पाई है। मृतक की पहचान की पुष्टि के लिए जानकारी की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है।

ये लोग हुए घायल
घायलों में चंपापुरवा निवासी 10 वर्षीय आशू पुत्र राजेश, बछरावां जिला रायबरेली के मोहम्मद रईस पुत्र अजीज, इनकी बेटी याशीमा, अनीशा खातून पत्नी रईस यशोदा नगरकानपुर, सहजनी निवासी मोनिका, उन्नाव निवासी राधा, मगरवारा के मुन्ना समेत 10 लोग घायल हुए हैं। तीन अन्य घायलों को आंशिक चोटें आईं, जो अपने गंतव्य को चले गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here