चंडीगढ़ में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में न चलें दारू वाले गाने! नोटिस जारी

चंडीगढ़ के सहायक प्रोफेसर की शिकायत पर पंजाब सरकार के महिला एवं बाल विभाग के उपनिदेशक पंडितराव धरनेवर ने डीसी लुधियाना से दिलजीत दोसांझ को पटियाला पेग, 5 तारा थीके और केस (जीब विचो फीम लबिया) जैसे गाने गाने की अनुमति नहीं देने के लिए कहा है. नोटिस में कहा गया है कि इन गानों को तोड़-मरोड़कर भी गाने की इजाजत नहीं दी जानी चाहिए.

इससे पहले भी गायक दिलजीत दोसांझ को अलग-अलग आयोगों ने पटियाला पेग, 5 तारा थीके और केस गाने को टेढ़े-मेढ़े शब्दों में भी न गाने के लिए चेतावनी दी थी लेकिन दिलजीत दोसांझ ने सलाह का पालन नहीं किया.

हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे

पंडितराव ने कहा कि अगर दिलजीत दोसांझ ने लुधियाना में इन गानों को टेढ़े-मेढ़े शब्दों में भी गाया तो वह पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे. उन्होंने कहा है कि पगड़ी पहनकर शराब को बढ़ावा देने वाले गाने गाना पगड़ी का सबसे बड़ा अपमान है. दिलजीत दोसांझ को पगड़ी पहनकर घटिया गाने नहीं गाने चाहिए. पंडितराव ने कहा कि वह पगड़ी के सम्मान के लिए लड़ रहे हैं.

विवादों में घिरा कॉन्सर्ट

दरअसल दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर दिल-लुमिनाटी काफी समय से विवादों में घिरा हुआ है. अपने ही गानों की वजह से दिलजीत की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. पिछले हफ्ते चंडीगढ़ में आयोजित कॉन्सर्ट में दिलजीत दोसांझ ने अपने विवादित गानों को एक बार फिर गाया था, लेकिन इस बार उन्होंने गाने में ट्विस्ट डाला. सिंगर ने अपने गाने में शराब शब्द को कोक से रिप्लेस कर दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here