बागेश्वर। Car Accident: नए साल का पहला दिन चार लोगों के काल बनकर आया। कपकोट पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत तीख के पास एक आल्टो कार अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गई।
इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, उनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक की तलाश जारी है। कार में दो महिला समेत चार लोग बैठे थे। सूचना के बाद एसडीआरएफ, पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।
तीन शव बरामद
आपदा प्रबंधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आल्टो कार संख्या 2676 बदियाकोट से भराड़ी की ओर लौट रही थी। वह अनियंत्रित होकर पिंडर नदी में गिर गई। वाहन में चालक 32 वर्षीय सुंदर सिंह ऐठानी पुत्र गोपाल सिंह निवासी ऐठाण, भराड़ी, 30 वर्षीय मुन्ना शाही पुत्र मोहन सिंह निवासी असों डणूं, 33 वर्षीय नीलम रावत निवासी तिमलाबगड़, 30 वर्षीय पूनम पांडे निवासी बागेश्वर बैठे थे।
एक महिला की खोजबीन जारी
जिसमें तीन शव बरामद कर लिए हैं, जबकि एक महिला की खोजबीन जारी है। सूचना के बाद कपकोट थानाध्यक्ष समेत पुलिस दल, एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। इधर पुलिस उपाधीक्षक अंकित कंडारी ने बताया कि कार गिरने की सूचना के बाद पुलिस व बचाव दल रवाना हो गया है। घटना की जांच की जाएगी।
.jpg)
हीरानगर में शराब की दुकान के बगल में भिड़े युवक
हल्द्वानी : हीरानगर में अंग्रेजी शराब की दुकान के बगल में कुछ युवकों की मारपीट का वीडियो प्रसारित हुआ है। जिसमें एक युवक को कुछ लोग सड़क पर गिराकर मारते हुए नजर आ रहे हैं। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा आक्रोश हैं। उनका कहना है कि शराब की दुकान के चक्कर में अक्सर अराजक तत्व घरों के आसपास हंगामा करते हुए दिखते हैं। जिस वजह से डर का माहौल बना हुआ है।बुधवार देर शाम प्रचारित हुए वीडियो में दिख रहा है कि तीन-चार युवकों ने पहले दूसरे युवक को पकड़ सड़क पर गिरा दिया। इसके बाद घूंसे बरसाना शुरू कर दिया। ये देख एक युवक बीच बचाव को पहुंचा तो उसे भी घसीटकर दूर फेंक दिया। हंगामा काफी देर तक जारी था। इस बीच पास में रहने वाले किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद पुलिसकर्मी मौके पर भी पहुंचे। लेकिन आरोपित व पीड़ित दोनों ही गायब हो गए। मामले को लेकर हीरानगर के इंचार्ज विजय कुमार ने बताया कि मामले में किसी ने चौकी में आकर शिकायत भी नहीं की है।