रामबन में बस पर हमला, मारपीट में एक कंपनी के 4 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक बस पर हमला हुआ है. नकाबपोश हमलावरों ने जिले में एक निर्माण फर्म के कर्मचारियों को परियोजना स्थल पर ले जा रही बस के यात्रियों के साथ मारपीट की. इस हमले में कंपनी के चार कर्मचारी घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में पूछताछ के लिए 8 लोगों को हिरासत में लिया है.

अधिकारियों ने बताया कि एक कंपनी के कर्मचारियों को मारोग में परियोजना स्थल पर ले जा रही बस को शाम को सेरी में लोगों ने रोका. फिर बस के अंदर घुसकर लोगों के साथ मारपीट की. इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल पहुंचाया. रामबन के एसएसपी ने बताया कि पूछताछ के लिए 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

गैर-स्थानीय श्रमिकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं

उन्होंने बताया कि हमलावरों ने कंपनी के कर्मियों की पिटाई की. इस घटना की वजह से गैर-स्थानीय श्रमिकों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. हम उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. घायलों में हिमाचल प्रदेश के इंजीनियर मनोज कुमार भी हैं. उन्होंने बताया कि नकाबपोश लोगों ने उन्हें धमकी दी और कहा कि रामबन में अब भी काम क्यों कर रहे हो. यहां से चले जाओ.

’10 से 15 लोग अंदर आ गए और पिटाई शुरू कर दी’

इंजीनियर मनोज कुमार ने कहा कि दो लोगों ने हमारी बस रोकी थी. इसके बाद 10 से 15 लोग अंदर आ गए और पिटाई शुरू कर दी. हममें से छह या सात लोग घायल हो गए. हमारी मांग है कि काम करते समय यहां हमें सुरक्षा मुहैया कराई जाए.

उधर, बुधवार को पुलिस ने पुलवामा के अवंतीपोरा इलाके से जैश-ए-मोहम्मद के चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए आतंकियों के मददगारों की पहचान मुदासिर अहमद नाइक, उमर नजीर शेख, इनायत फिरदौस और सलमान नजीर लोन के रूप में हुई है. इनके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here