खतौली। पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। विजय नगर सेक्टर 11 प्रताप विहार जुग्गी झोपड़ी गाजियाबाद निवासी दिलशेर, तस्लीम, सिराजुददीन, रियाजुददीन तथा ब्रहम्मपुत्र एन्कलेव सिद्धार्थ गाजियाबाद निवासी सचिन, रतनपुरी के गांव भनवाड़ा निवासी लुकमान उर्फ लुक्का उर्फ सोनू, साकिब, बेहटा बनी पटटी मधुबनी बिहार निवासी अमरजीत झा, भोपुरा गाजियाबाद निवासी नवीन उर्फ लक्की, नादरमई अमांपुर कासगंज निवासी योगेश, रतनपुरी के गांव कितास निवासी कपिल, हिमांशु, विशाल के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है।