हिमाचल में बुजुर्ग महिला की हत्या, गला घोंटने का आरोप, बेटा और बहू गिरफ्तार

पुलिस थाना हरिपुर के तहत एक प्रवासी बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। महिला के गले पर नजर आ रहे निशान देख आशंका जताई जा रही है कि गला घोंटा गया है। महिला की मौत के बाद उसका बेटा और बहू मौके से फरार थे। बाद में पुलिस ने उन्हें ऊना के नजदीक गिरफ्तार कर लिया। मृतका की पहचान मुन्नी देवी (65) निवासी बरेली, उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। पांच माह पूर्व आरोपी की दो छोटी बेटियों की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी।

पुलिस चौकी रानीताल के तहत पंचायत भंगवार के गांव बांध में एक बुजुर्ग महिला के किराये के मकान में मृत पड़े होने की सूचना शुक्रवार सुबह 6:45 पर मिली। डीएसपी देहरा अनिल कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और टीम ने साक्ष्य जुटाए। महिला के शव की जांच करने पर गले में घाव के निशान पाए गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए टांडा भेज दिया है। पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। उधर, डीएसपी देहरा अनिल कुमार ने बताया कि शनिवार को आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

अगस्त में हुई थी दो बच्चियों की मौत
बुजुर्ग महिला लगभग 20 साल से अपने बेटे नेक पाल और बहू के साथ रह रही थी। पिछले साल अगस्त में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले यूपी निवासी नेक पाल की दो बेटियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले के अनुसार रात को सभी ने खाना खाया और सो गए। आधी रात को तीन साल की बच्ची अंशिका की तबीयत बिगड़ गई, वह उल्टियां करने लगी। देखते ही देखते उसकी तबीयत अधिक बिगड़ गई और उसने घर पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद नेक पाल की दूसरी बेटी खुशी (7) की भी तबीयत खराब हो गई और वह भी उल्टियां करने लगी। बच्ची को मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, लेकिन बच्ची ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अगले दिन करीब 10 बजे मां की भी तबीयत बिगड़ गई। मां को तुरंत मेडिकल कॉलेज टांडा ले जाया गया, जहां वह बच गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here