पीथमपुर प्रदर्शन में आत्मदाह में झुलसे युवकों से अस्पताल जाकर मिले मंत्री विजयवर्गीय

भोपाल के विषैले कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध में दो युवकों ने आत्मदाह का प्रयास किया। उन्हें गंभीर हालत में इंदौर के चोइथराम अस्पताल में भर्ती किया गया है। शाम को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनके हाल चाल जाने।

मंत्री विजयवर्गीय घायलों के परिजनों से भी मिले। उन्होंने डाक्टरों से कहा कि आग लगने से झुलसे युवकों के इलाज में कोई कमी न रखी जाए। इलाज की व्यवस्थाएं शासन देखेगा। मंत्री विजयवर्गीय करीब आधे घंटे अस्पताल में रुके।

बगैर तीली जलाए लग गई आग

पीथमपुर में प्रदर्शन के दौरान राजू पटेल और राजकुमार नामक युवकों ने खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। उनका एक साथी जेब में से माचिस की तीली लगा ही रहा था कि अचानक आग लग गई।

आसपास खड़े लोग भी समझ नहीं पाए कि आग अचानक कैसे लग गई। बताया जा रहा है कि तेज धूप और शरीर के तापमान के कारण अचानक आग लग गई। आसपास खड़े लोगों ने आग बुझाई, लेकिन दोनो के चेहरे पीठ और कंधे झुलस गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here