दिल्ली के द्वारका जिले के डाबरी थाना इलाके में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाले वारदात का खुलासा हुआ है। यहां एक घर में पति ने पत्नी की हत्या कर उसके शव को पलंग में बंद कर दिया था। आज बदबू आने पर इस मामले का खुलासा हुआ। बताया जा रहा है कि दोनों ने प्रेम विवाह किया था। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है।
शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी पति ओला कैब चलाता था। मृतिका की पहचान 24 वर्षीय दीपा के तौर पर हुई है। दोनों की शादी पांच साल पहले हुई थी। दोनों का एक दो साल का बेटा है जो मामा के साथ रहता है।