दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई बस; एक की मौत और कई घायल

दिल्ली-मुंबई एक्सपे्रेस वे पर शुक्रवार की देर रात जयसिंगपुर चौकी के समीप एक बस कोहरे में पीछे से ट्राला से टकरा गई। जिसमें चालक सुभाष सिंह उम्र 26 साल निवासी कैरोड़ी राजनौता, कोटपूतली (राजस्थान) की मौत हो गई और बस में बैठी चार सवारी घायल हो गई।

बस जिस ट्राला से टकराई वह गलत दिशा में खड़ा हुआ था। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नल्हड़ और चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी प्रक्रिया शुरू कर दी है।

गलत दिशा में खड़े एक ट्राला से बस की हुई टक्कर

जानकारी के मुताबिक चालक सुभाष सिंह जयपुर से बस में 30 से 35 सवारी बैठाकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से दिल्ली जा रहा था। जैसे ही वह पुलिस चौकी जयसिंहपुर की सीमा में प्रवेश किए तो अधिक कोहरा होने के कारण उन्हें दिखाई नहीं दिया और गलत दिशा में खड़े एक ट्राला से उनकी बस पीछे से टकरा गई।

पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

जिसमें बस क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में चालक सुभाष सिंह की मौत हो गई और चार सवारी घायल हो गई। जांच अधिकारी राजबीर ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए नल्हड़ अस्पताल में भर्ती कराकर चालक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here