अतुल सुभाष जैसा केस, पत्नी और सास से परेशान युवक ने किया सुसाइड, वीडियो भी बनाया

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में भी एआई इंजीनियर अतुल सुभाष जैसा केस हुआ है. यहा भी पत्नी और सास से तंग आकर एक 35 वर्षीय युवक ने सुसाइड कर लिया है. युवक ने सुसाइड से पहले एक वीडियो बनाया और सोशल मीडिया में डालने के बाद सल्फास खा लिया. इस वीडियो में युवक ने अपनी मौत का जिम्मेदार पत्नी और सास को बताया है. इस घटना के कुछ घंटे बाद यह वीडियो वायरल होने लगा तो पुलिस ने मामले पर संज्ञान लिया है.वायरल वीडियो में युवक ने अपनी पत्नी और सास के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ा गांव का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले 35 वर्षीय राजेश कुमार ने शुक्रवार की दोपहर सुसाइड की है. उसकी मौत सल्फास की गोलियां खाने की वजह हुई है. परिजनों ने उसे लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी.शुरुआत में परिजन भी इस घटना की वजह समझ नहीं पाए, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद परिजन भी सन्न रह गए. इस संबंध में पुलिस में शिकायत दी गई है.

पत्नी और सास को बताया जिम्मेदार

मृतक राजेश ने सल्फास खाने से पहले अपने मोबाइल में दो वीडियो बनाए थे. जिसमें उसने अपनी पत्नी और सास को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार बताते हुए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने की बात कही है. इस वीडियो में राजेश ने अपने साले को निर्दोष बताया है. वीडियो में राजेश ने अपनी मौत के बाद अपने बेटे और बेटी को बहन के घर भेजे जाने की बात भी कही है. आखिर में उसने “जय हिंद” कहकर वीडियो को बंद किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच

पुलिस के मुताबिक मृतक राजेश भाजपा का बूथ अध्यक्ष रहा है. वह पिछले कई सालों से समाज सेवा में जुड़ा था. हालांकि उसकी पत्नी से उसके संबंध अच्छे नहीं थे. रोज़-रोज़ की घरेलू कलह से परेशान होकर राजेश ने आत्महत्या करने जैसा कदम उठाया.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है. सुमेरपुर थाना प्रभारी अनूप सिंह के अनुसार, वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here