खतौली। गांव निवासी नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने चालान किया है। पुलिस दूसरे आरोपी की तलाश में जुटी है। एक गांव निवासी छात्रा को उसका पिता विद्यालय छोड़ने जा रहा था। इसी दौरान एक युवक बाइक लेकर पहुंचा तथा छात्रा को विद्यालय छोड़ने की बात कही तब छात्रा को उसके पिता ने युवक के साथ भेज दिया था। आरोप है कि युवक ने अपने साथी के साथ मिलकर छात्रा को नशीला पदार्थ पिला दिया। इसके बाद दोनों ने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी परिजनों को दी। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने बताया कि घटना के एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसका चालान किया गया है।