झारखंड में पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला इलाके में माओवादियों की ओर से कथित तौर पर किए गए आईईडी विस्फोट में एक नाबालिग लड़की की मौत हो गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि घटना तब हुई, जब सात वर्षीय लड़की तिरिलपोसी और थलकोबाद गांवों के जंगलों में जलाऊ लकड़ी इकट्ठा करने गई थी और गलती से उसका पैर भाकपा (माओवादी) की ओर से लगाए गए इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) पर पड़ गया। पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि अधिकारियों की एक टीम मौके पर पहुंच गई है।