जैसे अयोध्या जीते, वैसे मिल्कीपुर जीतेंगे; भाजपा हमको ना हरा पाएगी: माता प्रसाद पांडेय

यूपी के गोंडा में मंगलवार को पूर्व मंत्री स्वर्गीय विनोद कुमार सिंह उर्फ पंडित सिंह की जन्म जयंती कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय पहुंचे। यहां उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर बयान दिया। उन्होंने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के जीतने का दावा किया। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। कहा कि यह सही है कि हम लोग कुछ चुनाव हार गए हैं। लेकिन, हम जनता से नहीं हारे हैं और ना बीजेपी हमको हरा पाई है। कहा कि इनका पुलिस प्रशासन, जिला प्रशासन इनके लिए वोट करवा रहा था। मतदाताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा था। 

हमारी भी तैयारी मजबूत 

कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग मिल्कीपुर विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर भले तैयारी करें लेकिन, इस बार हम लोग भी तैयारी किए हुए हैं। कहा कि चाहे जैसे हम लोग अयोध्या जीते, आंबेडकर नगर जीते, हम बस्ती भी जीते। जीतने का वह क्या कर सकते हैं, उनकी तो उत्तर प्रदेश में सीट ही कम हो गई। 

केंद्र में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने से सपा ने रोका

भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश से कम सीट उनको देकर के हम लोगों ने रोक दिया, वह पूर्ण बहुमत से सरकार अपनी नहीं बना पाए। मंत्री आशीष पटेल के सवाल पर उन्होंने कहा कि आप योगी से पूछिए कि उनको क्यों नहीं निकाल रहे हैं। जब भ्रष्टाचार का आरोप लग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here