भरतपुर: रोडवेज बस ने कुचला व्यक्ति का सिर…दो घंटे तक जाम

भरतपुर के अटल बंद थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें रोडवेज बस ने एक व्यक्ति का सिर कुचल दिया। हादसे में 58 वर्षीय मुश्ताक खान की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जो करीब दो घंटे तक जारी रहा।  

कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सुबह करीब 11 बजे मुश्ताक खान हीरादास बस स्टैंड के बाहर सवारियां जुटाने के लिए डिवाइडर पर खड़े थे। उसी समय अलवर डिपो की एक रोडवेज बस स्टैंड से निकलकर कुम्हेर गेट की ओर मुड़ रही थी। चालक की लापरवाही से मुश्ताक बस के पहिए के नीचे आ गए। बस का आगे का पहिया उनके सिर पर चढ़ गया, जिससे उनका सिर बुरी तरह कुचल गया। मौके पर मौजूद लोगों ने परिवार को सूचित किया। हादसे के बाद बस चालक सवारियों से भरी बस लेकर मौके से फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस अलवर डिपो की थी।  

सड़क पर 2 घंटे तक जाम
घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर मुआवजे और बस चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। परिजनों और स्थानीय लोगों के विरोध से सड़क पर लंबा जाम लग गया। प्रशासन के हस्तक्षेप और समझाइश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए आरबीएम अस्पताल भेजा गया, और जाम को हटाया गया।  

मृतक के परिवार की स्थिति
मृतक मुश्ताक खान आनंद नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी, दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़ा बेटा बंटी (33) पेंटिंग का काम करता है, जबकि छोटा बेटा राजा (30) एसी और फ्रीज मरम्मत का कार्य करता है। बेटी छज्जों (24) अभी पढ़ाई कर रही है।  

प्रशासन का आश्वासन
घटनास्थल पर पहुंचे तहसीलदार राहुल श्रीवास्तव ने कहा, “परिजनों को मुआवजा दिलाने के लिए सभी जरूरी दस्तावेज मांगे गए हैं। जल्द ही सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, ताकि यातायात बाधित न हो।” 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here