सेंट्रल लंदन में बम की सूचना, खाली कराया गया रीजेंट स्ट्रीट बाजार

सेंट्रल लंदन के सबसे व्यवस्ततम बाजारों में से एक रीजेंट स्ट्रीट को बम होने की सूचना के बाद खाली करा लिया गया है. बम स्क्वॉड मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही हैं. बताया जा रहा है कि बम किसी कार के अंदर रखा है. यह कार एक खिलौने की दुकान के बाहर खड़ी है.

लंदन के समयानुसार दोपहर 2 बजे एक खिलौने की दुकान के बाहर खड़ी कार में बम होने का संदेह हुआ. आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और रीजेंट स्ट्रीट बाजार को खाली करा दिया गया. वेस्टमिंस्टर पुलिस के मुताबिक वाहन की जांच करने के लिए रीजेंट्र स्ट्रीट और न्यू बर्लिंगटन स्ट्रीट के आसपास की सड़कें बंद कर दी गईं थीं और लोगों का आवागमन रोक दिया गया था.

लंदन की सबसे प्रतिष्टित सड़क

रीजेंट स्ट्रीट लंदन की सबसे मशहूर सड़कों में से एक हैं. कई टीवी शो और फिल्मों में इसे दिखाया जा चुका है. हाल ही में रॉबी विलियम्स की बायोपिक बैटर मेन भी इसके काफी सीन हैं. यहां एपल, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई बड़े स्टोर और दुकानें हैं. यह लंदन के सबसे व्यस्ततम मार्केट में से एक माना जाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here