मिल्कीपुर उपचुनाव: कल से शुरू हो जाएगी नामांकन प्रक्रिया

मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी होने के साथ शुक्रवार से नामांकन किए जा सकेंगे। नामांकन की प्रक्रिया 17 जनवरी तक चलेगी। नामांकन के लिए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र प्रताप सिंह के न्यायालय कक्ष को आवंटित किया गया है। कलेक्ट्रेट में बैरिकेडिंग और सीसीटीवी कैमरों को लगाने का काम पूरा हो गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र विजय सिंह के निर्देशन में कलेक्ट्रेट परिसर में बृहस्पतिवार को नामांकन की तैयारियों को देर शाम तक अंतिम रूप दे दिया गया। इसके लिए एडीएम एफआर के न्यायालय कक्ष की ओर जाने वाले मार्ग पर बैरिकेडिंग करा दी गई है। इस मार्ग से सिर्फ नामांकन करने वाले प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों के साथ प्रक्रिया से जुड़े अफसरों और कार्मिकों का आवागमन होगा। इस तरफ से अन्य लोगों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। समूचे नामांकन प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। इसके लिए अलग से टीम तैनात रहेगी।

एडीएम एफआर के न्यायालय कक्ष में निर्वाचन अधिकारी व सहायक निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में नामांकन की प्रकिया संचालित होगी। 18 को नामांकन पत्रों की जांच और 20 जनवरी को नाम वापसी की प्रक्रिया भी यहीं पूरी होगी। इसके लिए कार्मिकों की तैनाती भी कर दी गई है। इस कक्ष के बाहर पुलिस की तैनाती रहेगी। अनाधिकृत व्यक्ति को प्रवेश की इजाजत नहीं होगी। नामांकन करने के लिए आने और जाने वालों का रूट भी तय कर दिया गया है।

खरमास के चलते 14 तक नामांकन की उम्मीद कम
इस समय खरमास चल रहा है। हिंदू मान्यता के अनुसार इस दौरान शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। ऐसे में प्रमुख राजनीतिक दलों की ओर से 14 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाने की संभावना कम ही है। वैसे भी अभी भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं की जा सकी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार 15 जनवरी से पहले उम्मीदवार का नाम फाइनल किया जा सकता है। समाजवादी पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। दोनों प्रमुख दलों की ओर से खरमास खत्म होने के बाद शुभ मुहूर्त में 14 से 17 जनवरी के बीच नामांकन किए जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here