रामनगर: जंगल गए बुजुर्ग लापता, बाघ के हमले की आशंका

रामनगर वन प्रभाग के क्यारी गांव में जंगल गए बुजुर्ग लापता हो गए। बुजुर्ग पर बाघ के हमले की आशंका से ग्रामीणों और परिजनों में खलबली मच गई। वन विभाग की कांबिंग में जंगल से बुजुर्ग के कपड़े बरामद हुए हैं। ग्रामीण और वन विभाग की टीम ने देर रात तक जंगल में सर्च अभियान चलाया, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला।

क्यारी गांव निवासी भुवन चंद्र बेलवाल (60 वर्ष) पुत्र माध्वानंद बेलवाल बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे गांव के निकट ही रामनगर वन प्रभाग की देचौरी रेंज के जंगल में मवेशियों के लिए चारा लेने गए थे। देर शाम तक जब वह नहीं लौटे तो चिंतित परिजनों ने इसकी खबर ग्रामीणों को दी।

रात होने के चलते सर्च अभियान में परेशानी आ रही है। रामनगर वन प्रभाग के डीएफओ दिगांथ नायक ने बताया कि फतेहपुर एसडीओ कामिनी आर्य, देचौरी रेंजर ललित जोशी सहित वनकर्मियों की टीम ने बुजुर्ग की तलाश में जुटी है। रात होने के चलते सर्च अभियान में परेशानी हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here