छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में दो आईईडी ब्लास्ट, एक की मौत, 3 घायल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले में शुक्रवार को दो अलग- अलग स्थानों में आईईडी ब्लास्ट हुआ। अबूझमाड़ में नक्सलियों की लगाई आईईडी के फटने से एक ग्रामीण की मौत हो गई है वहीं तीन लोग घायल हुए हैं।

Villager injured in IED blast

मिली जानकारी के मुताबिक, नारायणपुर जिले के आदेर से इतुल मार्ग में IED की चपेट में आने से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं दूसरी घटना कुरुषनार में हुई। यहां आईडी की चपेट में आने से एक ग्रामीण की मौत हो गई 2 ग्रामीण घायल हो गए हैं। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने इन दोनो घटनाओं की पुष्टि की है।

नक्सलियों ने बीयर की बाटल को बना डाला IED

वहीं पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाने शुरू कर दिए हैं। IED बनाने के लिए अब नक्सलियों ने बीयर के बाटल का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सुरक्षा बलों ने माओवादियों के एक नापाक मंसूबों को विफल करने में भी सफलता हासिल की है। बीजापुर जिले के थाना आवापल्ली अंतर्गत मुरदण्डा के समीप पगडंडी मार्ग से IED बरामद किया गया है। थाना आवापल्ली और CRPF 229 बटालियन के जवानों ने रोड ओपनिंग गस्त के दौरान IED को बरामद किया। नक्सलियों ने बीयर की खाली बॉटल में 2 IED तैयार कर प्लांट किए गए थे। बीडीएस की टीम ने मौके पर ही इन दोनों को निष्क्रिय कर दिया। सुरक्षा बलों की सूझबूझ और सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here