कोटा: विवाहिता ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

जिले के सीमलिया थाना इलाके में एक विवाहिता ने पारिवारिक झगड़े और मानसिक तनाव के चलते ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका का शव कल्याणपुरा अंडरपास के पास मिला। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर कोटा एमबीएस अस्पताल की मोर्चेरी में रखवाया। मृतका ज्योति के पीहर पक्ष ने उसके पति पर मानसिक तनाव देने का आरोप लगाया है। 28 साल की मृतका ज्योति कल्याणपुरा की रहने वाली थी।

मृतका के ससुराल पक्ष का कहना है कि ससुर देर रात को उठे तो उन्होंने घर का गेट खुला देखा। ज्योति कमरे में नहीं दिखी। उसको आसपास काफी तलाश किया लेकिन कोई सुराग नहीं लगने पर पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, पुलिस का कहना है कि बारां की तरफ से आ रही जोधपुर-भोपाल ट्रेन की चपेट में आने से विवाहिता ज्योति की मौत हुई है। शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है।

परिजनों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका ज्योति की शादी करीब 20 माह पहले विकास से हुई थी। शादी के बाद से विकास ज्योति को परेशान करने लगा। इसी सामने आया कि विकास का गांव में ही किसी लड़की से अफेयर चल रहा है। इसी बात को लेकर करीब 6 माह पहले झगड़ा हुआ था। समझाइश के बाद मामला शांत हो गया था। इस बीच ज्योति अपने पति के अफेयर से काफी परेशान रहने लगी। ज्योति का पति संविदा पर नर्सिंगकर्मी लगा हुआ है। सामने ये भी आया है कि सुसाइड से एक दिन पहले ही ज्योति ने रीट एग्जाम का फॉर्म भरा था। पुलिस का कहना है कि मृतका के परिजनों की तरफ से जैसी रिपोर्ट दी जाएगी। उस पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here