लहेरी थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक नालंदा को गुप्त सूचना मिली थी कि होटल में अवैध शराब पार्टी के साथ जुआ और डीजे पर नृत्य का कार्यक्रम चल रहा है। इस सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बिहारशरीफ सदर के एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से कई ब्रांडेड शराब की बोतलें बरामद कीं, जिनमें ब्लेंडर्स प्राइड और जॉनी वॉकर रेड लेबल शामिल हैं। बरामद की गई अधिकांश बोतलें पश्चिम बंगाल में बिक्री के लिए निर्धारित थी। इसके अलावा डीजे सिस्टम, साउंड सिस्टम और लाइटिंग का सामान भी जब्त किया गया है।
पुलिस ने होटल को सील कर दिया है और मामले में लहेरी थाना में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम, लाउडस्पीकर अधिनियम और बंगाल जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। अन्य संलिप्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।