दिल्ली में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। करावल नगर सीट से जहां कपिल मिश्रा को टिकट दिया गया है तो वहीं मोतीनगर सीट से हरीश रावत को चुनावी मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा हाल ही में आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल होने वाली प्रियंका गौतम को कोंडली से मौका दिया गया है। प्रियंका गौतम 25 दिसंबर को ही आम आदमी पार्टी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थीं।

बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में नरेला से राज करण खत्री, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खत्री, मुंडका से गजेन्द्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह और त्रि नगर से तिलक राम गुप्ता को टिकट दिया है।

इसके अलावा सदर बाजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल, हरि नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्युमन राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगढ़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलदीप सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया और तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी को मौका दिया गया है।

बता दें, कल ही उम्मीदवार की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे थे।

इससे पहले चार जनवरी को बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी जिसमें नई दिल्ली, कालकाजी जैसी कई हाईप्रोफाइल सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here