दिल्ली: बीजेपी के पॉडकास्ट की एंट्री… आप के विज्ञापन खर्च का खुलासा

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दल मैदान में हैं. ये दल अपनी पूरी ताकत इस चुनाव में लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं. पोस्टर-वार, शीशमहल, तीखी बयानबाजी इस चुनाव में चर्चा का केंद्र है. इस बीच बीजेपी ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के जरिए अपने अभियान की शुरूआत की है. इस पॉडकास्ट का पहला एपिसोड भी सामने आ गया है. जिसमें बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना का इंटरव्यू लिया है.

इस इंटरव्यू में को अपने दिल्ली, अपनी बात’ नाम दिया गया है. वीके सक्सेना ने कई मुद्दों पर बात की है. इसके साथ ही कई मामलों पर दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने गंदे पानी,टूटी सड़कों,यमुना नदी की गंदगी समेत कई मामलों पर चर्चा की है.

यह पॉडकास्ट सीरीज 12 हिस्सों में चलेगी जिसमें आम आदमी पार्टी के संस्थापक मयंक गांधी, अर्थशास्त्री शमिका रवि, एम्स के निदेशक डॉ एम श्रीनिवास और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी इत्यादि से दिल्ली के मुद्दों पर चर्चा होगी. ये सारे पॉडकास्ट दिल्ली बीजेपी के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे.

विज्ञापन पर 600 करोड़ रुपये खर्च कर रही AAP सरकार- LG

पहली बातचीत में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने शीला दीक्षित सरकार और आप सरकार के विज्ञापन खर्च को लेकर बड़े अंतर को उजागर किया है. सक्सेना ने कहा कि शीला दीक्षित अपनी सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचाने के लिए साल में जहां 15-20 करोड़ रुपए खर्च करती थीं, वहीं आप सरकार करीब 600 करोड़ रुपए तक खर्च कर रही है.

केंद्र के हस्तक्षेप पर क्या बोले उपराज्यपाल?

विनय सहस्त्रबुद्धे ने सवाल किया कि दिल्ली की मौजूदा सरकार आरोप लगाती है कि केंद्र सरकार हमें काम नहीं करने देती. जबकि कोर्ट में इनका भ्रष्टाचार खुलता है. इस आपकी क्या आपकी क्या राय है.

इस सवाल के जवाब में उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि इस तरह के आरोप हमेशा से रूलिंग पार्टी पर लगते आए हैं. लेकिन दिल्ली एक केंद्र शासित प्रदेश है. इसके कारण यहां केंद्र का हस्तक्षेप रहता है. यहां का सब कुछ बिल्कुल साफ है, जिनसे कुछ पर केंद्र सरकार का हस्तक्षेप होता है, और कुछ पर सरकार का हस्तक्षेप रहता है.ये बहुत पहले से ही इसमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है.इसमें मौजूदा सरकार ने कुछ नहीं किया है.

महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में पॉडकास्ट की एंट्री

डॉ सहस्त्रबुद्धे ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी नक्की काय चाललंय यानी सही में क्या चल रहा है, नाम से पॉडकास्ट सीरीज चलाई थी. जिसे दो करोड़ से भी अधिक दर्शकों ने देखा था. इसी को देखते हुए इसे दिल्ली विधानसभा चुनाव में शुरू किया गया है.

बड़ी-बड़ी विशाल सभाओं में न आने वाले के लिए बीजेपी ने इस पॉडकास्ट को लॉन्च किया है. इन पॉडकास्ट के जरिए बीजेपी आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश मे है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here