हाजी इकबाल की जमीन को इंस्पेक्टर ने अपनी पत्नी के नाम कराया, डीआईजी ने किया बर्खास्त

भ्रष्टचारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. मिर्जापुर के तत्कालीन इंस्पेक्टर रहे नरेश कुमार ने माफिया हाजी इकबाल की संपत्तियों को अपनी पत्नी के नाम कराया था. विभागीय जांच में इंस्पेक्टर नरेश कुमार पर लगे आरोप सही पाए गए. जिसके बाद DIG अजय साहनी ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए है. मामले में कुछ ओर पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की भी जांच चल रही है.

लंबे समय से फरार चल रहे बसपा के पूर्व MLC और माफिया हाजी इकबाल की संपत्तियों को मौके का फायदा उठाकर अपनी पत्नी के नाम कराने वाले सहारनपुर के मिर्जापुर थाने के तत्कालीन इंस्पेक्टर नरेश कुमार पर आखिरकार गाज गिर गई है. सहारनपुर मंडल के DIG अजय साहनी ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने के आदेश दिए है. इंस्पेक्टर नरेश कुमार अभी भी फरार चल रहा है.

माफिया की जमीन कराई थी पत्नी के नाम

मिर्जापुर थाने के प्रभारी रहते हुए नरेश कुमार ने माफिया हाजी इकबाल की बेनामी संपत्तियों में से करीब 49 बीघा से ज्यादा जमीन को जबरन अपनी पत्नी के नाम कराया था. इस जमीन की कीमत 94 लाख रुपए से ज्यादा है. जांच में सामने आया है कि इंस्पेक्टर ने जमीन के कुछ पैसे तो दिए थे, लेकिन वो भी डरा धमकाकर वापस ले लिए थे. पुलिस अधिकारियों के पास इंस्पेक्टर नरेश कुमार की शिकायत पहुंची तो उन्हें सस्पेंड करके मामले की जांच शुरू की गई.

रडार पर थी माफिया की संपत्ति

हाजी इकबाल ने अपने कारोबार से जो भी संपत्तियां अर्जित की थी वो सारी सरकार के रडार पर थी. हाजी इकबाल की अरबों रुपए संपत्तियों को पहले भी जब्त किया जा चुका है. इसके अलावा हाजी इकबाल की संपत्तियों को अपने नाम करवाने वाले लोग भी पुलिस के निशाने पर थे. हाजी इकबाल की इन संपत्तियों को अपनी पत्नी और अन्य लोगों के नाम कराने के मामले में शुरुआती जांच में इंस्पेक्टर नरेश कुमार पर आरोप सही पाए गए.

DIG ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार को बर्खास्त

जिसके बाद इंस्पेक्टर नरेश कुमार पर मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के डर से नरेश कुमार फरार हो गया. विभागीय जांच में इंस्पेक्टर नरेश कुमार पर लगे सभी आरोप ठीक पाए गए है. इसके बाद DIG अजय साहनी ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए. इसके अलावा इस मामले में कुछ और पुलिसकर्मियों की संलिप्तता की भी जांच चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here