शहनाज गिल ने हनी सिंह को कहा ‘ताऊ’, रिलीज हुआ नया गाना

हनी सिंह लंबे समय से लगातार लाइमलाइट में बने हुए हैं. पहले ‘मिलेनियर’ के नाम से उनका गाना गाया. उसके बाद उनकी डॉक्यूमेंट्री फिल्म रिलीज हुई. हाल ही में उन्होंने इंडिया टूर अनाउंस किया है. वहीं अब उनका एक नया गाना रिलीज हो गया है. 12 जनवरी को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर हनी सिंह का वीडियो सॉन्ग जारी किया गया है, जिसका टाइटल है ‘शीशे वाली चुन्नी’.

इस वीडियो सॉन्ग में हनी सिंह के साथ एक्ट्रेस शहनाज गिल नजर आई हैं. दोनों की जोड़ी खूब जच रह है. फैंस भी दोनों की केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो सॉन्ग को वेडिंग थीम पर बनाया गया है. कहीं शादी हो रही होती है. हनी सिंह वहां बतौर सेलिब्रिटी एंट्री करते हैं. हर कोई उन्हें वहां देखकर खुश हो जाता है.

‘शीशे वाली चुन्नी’ गाने के सिंगर

उसके बाद शहनाज गिल की एंट्री होती है. वो हनी सिंह को नहीं पहचानती हैं और वो उन्हें ताऊ कहती हैं और साइड होने को बोलती हैं. उसके बाद हनी सिंह उन्हें देखते ही रहते हैं. फिर गान के लिरिक्स स्टार्ट होते हैं. ‘शीशे वाली चुन्नी’ को हनी सिंह और गिरीक अमन ने मिलकर आवाज दी है. म्यूजिक भी हनी सिंह के हैं.

यूट्यूब पर ट्रेंड में हनी सिंह का गाना

फैंस इस वीडियो में शहनाज गिल और हनी सिंह को एक साथ पसंद कर रहे हैं. यूट्यूब पर ये वीडियो छा गया है. रिलीज के सिर्फ 6 घंटे में इस गाने को 4 मिलियन यानी 40 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं यूट्यूब ट्रेंडिंग सेक्शन में ये गाना तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.

बहरहाल, हनी सिंह के मिलेनियर टूर को भी अच्छा रिस्पॉ़न्स देखने को मिल रहा है. उनका ये टूर 22 फरवरी से शुरू होने वाला है. वो दिल्ली मुंबई समेत 10 शहरों में कॉन्सर्ट करने वाले हैं. 11 जनवरी को इस टूर के लिए टिकट बुकिंग शुरू हुई है. बताया जा रहा है कि सिर्फ 10 मिनट में ही सारे टिकट बिक गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here