सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वे पुण्य और दान के लिए महाकुंभ गंगा स्नान के लिए जांएगे। पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि कुछ लोग गंगा स्नान पाप धोने के लिए करते हैं, लेकिन वे वहां पुण्य और दान के लिए जाते हैं। पूर्व में भी वे वहां गए हैं।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मिल्कीपुर चुनाव में गन पॉइंट पर गड़बड़ की गई तो वे अपने कार्यकर्ताओं से कहेंगे कि परिस्थितियों को देखते हुए उस समय जो फैसला ले सकते हैं, उसे लें। इस बात को अपने मन में अभी से रखें। अखिलेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी तरह से मजबूत है। इंडिया गठबंधन जब शुरूआती दौर में बनना शुरू हुआ था तब तय हुआ था कि क्षेत्रीय पार्टी जहां भाजपा का मुकाबला कर रही है, उसका साथ देना है। समाजवादी पार्टी आज उसी रास्ते पर चल रही है।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में सपा अध्यक्ष ने कहा कि हम चाहते हैं इंडिया गठबंधन और मजबूत हो। मिल्कीपुर का उपचुनाव जनता सपा प्रत्याशी को जिताएगी। भाजपा सरकार ने मिल्कीपुर में जिन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है, उन्होंने विभागों को लूटा है। अखिलेश ने सपा कार्यकर्ताओं का आह्वान भी किया कि मिल्कीपुर में अगर पुलिस रोके तो जैसी परिस्थिति हो वैसा फैसला लेने को स्वतंत्र है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव जीतेगी। पार्टी की तैयारियां पूरी हैं। अखिलेश ने कहा कि भाजपा बेईमानी से उपचुनाव में सीटें जीती थी। सात सीटों पर वोटों की लूट की। बात सुप्रीम कोर्ट तक गई है।
भ्रष्टाचार के कारण हुआ कन्नौज का हादसा
अखिलेश यादव ने कहा है कि कन्नौज के रेलवे स्टेशन पर निर्माण के दौरान हादसा भाजपा के भ्रष्टाचार और लालच के कारण हुआ है। जब सारे ठेके कमीशन लेकर दिए जाएंगे और ठेकेदार भी किसी और को ठेका देकर अपना लाभ काम किए बिना लेगा तो क्वालिटी नहीं होगी। घटना की जांच किसी संस्था के स्ट्रक्चरल इंजीनियर से करवाई जाए और आगे काम भी उन्हीं की देखरेख में हो। लखीमपुर खीरी में पुलिस की पिटाई से रामचंद्र मौर्य की मौत मामले में अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में पीडीए सरकार के साथ अपमानजनक व्यवहार हो रहा है।