फर्जी आधार कार्ड मामला: पुलिस जांच में शामिल हुए आप एमएलए महेंद्र गोयल

आम आदमी पार्टी विधायक महेंद्र गोयल को दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड मामले में नोटिस भेजा था. सोमवार को विधायक पुलिस जांच में शामिल होने के लिए एएटीएस दफ्तर पहुंचे. उन पर अवैध बांग्लादेशी अप्रवासियों के एक सिंडिकेट के साथ कनेक्शन का आरोप है. इसी मामले में पुलिस ने जांच में शामिल होने के लिए उन्हें दो बार नोटिस भेजा था. महेंद्र गोयल रिठाला सीट से विधायक हैं.

बीते दिन बीजेपी ने आम आदमी पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा था. बीजेपी ने उनकी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल के दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को आधार और मतदाता पहचान पत्र उपलब्ध कराने वाले गिरोह से संबंधों पर उनकी चुप्पी पर सवाल खड़ा किया था.

आम आदमी पार्टी पर स्मृति ईरानी का आरोप

पार्टी मुख्यालय में स्मृति ईरानी ने दावा किया कि जांच एजेंसी को 26 अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के आधार कार्ड फार्म पर आम आदमी पार्टी के विधायकों महेंद्र गोयल और जय भगवान के साइन और सिग्नेचर मिले हैं. जांच एजेंसियों ने इस मामले में गोयल और उनके दफ्तर के कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है.

स्मृति ईरानी ने कहा कि सवाल ये है कि जब दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर चुनौती है तो आम आदमी पार्टी चुप क्यों है. वो अपने विधायक को जांच में शामिल होने का निर्देश क्यों नहीं दे रही है. क्या केजरीवाल फर्जी मतदाता पहचान पत्रों की खरीद का समर्थन करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता करने की स्थिति में हैं.

बीजेपी पर आम आदमी पार्टी का पलटवार

उधर, अवैध प्रवासियों के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी ने पलटवार करते हुए गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया. आम आदमी पार्टी प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि ये अमित शाह की नाकामी है कि रोहिंग्या गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और देश के बाकी हिस्सों में बस गए हैं.

उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह पर देशद्रोह का मामला दर्ज करने और रोहिंग्याओं को देश की राजधानी में बसाने के लिए पूर्व केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी को अरेस्ट करने की भी मांग की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के आरोप राजधानी में आगामी चुनावों में पार्टी की हार को दिखाता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here