ओडिशा में आयुष्मान जन आरोग्य योजना लागू, नड्डा की मौजूदगी में एमओयू पर हस्ताक्षर

ओडिशा ने राज्य में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) के कार्यान्वयन के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण ने ओडिशा सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के साथ एमओयू पर साइन कर दिए हैं. इसके साथ ही ओडिशा AB PM-JAY को लागू करने वाला 34 वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बन गया है. अब केवल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और पश्चिम बंगाल में यह लागू नहीं है.

नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की उपस्थिति में ओडिशा सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. इसके अलावा समझौते पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और आयुक्त सह सचिव, ओडिशा सरकार, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने भी साइन किए. स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार बचे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को इस योजना में शामिल करने के लिए प्रयासरत है.

पहले जो लोग अस्पताल जाने से डरते थे- जेपी नड्डा

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, ‘आज हर बड़ा ऑपरेशन आयुष्मान भारत के अंतर्गत कवर किया जाता है. आज बीमारियों के इलाज करने का सामर्थ्य बड़ा है इसलिए अस्पतालों में दाखिले बढ़े हैं. पहले जो लोग अस्पताल जाने से डरते थे आज उन्हें अस्पताल जाने का मौका मिला है. कोई भी व्यक्ति जो किसी भी उम्र, लिंग, जात या सामाजिक स्थिति से हो उसे हर साल 5 लाख रुपए का स्वास्थ्य कवर दिया जाएगा. इसमें लगभग 6 करोड़ लोग हैं.’

इन लोगों की भी रही मौजूदगी

वहीं, इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण और रसायन एवं उर्वरक जेपी नड्डा मोहन चरण माझी, ओडिशा के मुख्यमंत्री, धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री, शिक्षा, जुएल ओरम, केंद्रीय मंत्री, जनजातीय मामले, अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री, रेलवे, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, कनक वर्धन सिंह देव, ओडिशा के उपमुख्यमंत्री और डॉ. मुकेश महालिंग, मंत्री, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ओडिशा मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here