मुजफ्फरनगर। आदिशक्ति माँ शाकम्भरी का प्रकटोत्सव और पवित्र लोहड़ी पर्व आज नगर में श्रद्धा एवं उत्साह से मनाये गए। अनेक मन्दिरों तथा सार्वजनिक स्थानों पर मां शाकम्भरी की पूर्जा अर्चना, हवन तथा प्रसाद (भंडारा) वितरण हुआ। लोहड़ी पर्व पर गांधी कॉलोनी, नुमाइश कैम्प में तिल की रेवड़ी, मक्का की खील व मूंगफली के प्रसाद का वितरण हुआ।
काली नदी रोड स्थित माँ की सिद्धपीठ पर श्रद्धालु जनों का सैलाब उमड़ पड़ा। हजारों स्त्री-पुरुषों व बच्चों ने माँ शक्ति के दर्शन कर धर्मलाभ उगया। उत्तर प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने काली नदी शक्तिपीठ पर गुरु चन्द्रमोहन जी के सानिध्य में धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराये। इस अवसर पर संजय गर्ग, शलभ गर्ग, विवेक चौहान, अनुज, अमित सुधा, अखिलेश शर्मा, गौरव मुंडे आदि माँ के भक्तों ने श्रद्धालुजनों का स्वागत किया।
चौ. चरण सिंह मार्केट में डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की ओर से माँ शाकम्भरी का 13वाँ विशाल भंडारा तथा हवन संपन्न कराया गया। माँ के हवन में हरी सब्जियों (शाक) की आहुतियां दी गई। नगर एवं जिले के प्रमुखजन, जनप्रतिनिधि उद्यमी तथा अधिकारियों ने माँ का प्रसाद ग्रहण किया। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब की ओर से पत्रकार रविन्द्र चौधरी, आनन्द प्रकाश, मदन बालियान, दिवाकर झा, अंकुर दुआ, अरविन्द भारद्वाज, वशिष्ठ भारद्वाज, लोकेश भारद्वाज, ऋषिराज राही, सन्दीप वत्स, राकेश शर्मा, विजय कर्णवाल ने अभ्यागतों का स्वागत किया।
राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, पूर्व राज्यमंत्री योगराज, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.वीरपाल निर्वाल, सांसद हरेन्द्र मलिक, सांसद चन्दन चौहान, विधायक राजपाल बालियान, विधायक मिथलेश पाल, पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रमा नागर, नगरपालिका परिषद चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र पाल वर्मा, गौरव स्वरूप, उद्यमी भीमसेन कंसल, कृष्ण गोपाल मित्तल कुश पुरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता आनन्द त्यागी, उमादत्त शर्मा, साध्वी प्राची, डॉ. सुभाष शर्मा, यशवीर महाराज, विनोद जैन आदि गणमान्य लोगों ने माँ का वन्दन किया और प्रसाद पाया। जनपद के अनेक उच्च अधिकारीगण जिनमें जिला अधिकारी उमेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, अपर जिला अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह (वित्त), अपर जिला अधिकारी गजेन्द्र सिंह आदि माँ शाकम्भरी के प्रकटोत्सव में शामिल हुए।
ग्राम बझेड़ी रेलवे फाटक स्थित माँ शाकम्भरी के मंदिर पर पूजा अर्चना एवं माँ को भोग चढ़ाने के पश्चात विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद परोसा गया। नगरपालिका परिषद के पूर्व वाइस चेयरमैन स्व. सुखवीर पाल के परिजनों- उमेश पाल शिवकुमार पाल, अमरनाथ पाल ने पूजा अर्चना व भोग प्रसाद का आयोजन किया। योगी अनिलनाथ ने पूजा-हवन संपन्न कराया। विधायक मिथलेश पाल ने माँ की वन्दना की।
अहिल्या बाई रोड (कच्ची सड़क) पर माँ के मंदिर में आशीष गुरुजी ने पूजा कराई। संजय, पवन सोनकर, बिल्लू पाल, रामकिशन, अमन, भगत सिंह, शंकर, जसवीर, अक्षय पाल आदि भक्तजनों ने विशाल भंडारे का आयोजन किया।
जनपद के अन्य स्थानों पर भी माँ शाकम्भरी का प्रकटोत्सव व लोहड़ी का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया।