मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को दिया टिकट

अयोध्या. अयोध्या की हाई-प्रोफाइल विधानसभा सीट मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद से होगा. अजीत प्रसाद सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे हैं. अवधेश प्रसाद के सांसद निर्वाचित होने की वजह से मिल्कीपुर सीट रिक्त हुई थी.  मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए 5 फ़रवरी को मतदान होगा और परिणाम 8 फरवरी को आएंगे.

बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 10 जनवरी को शुरू हो गई थी. नामांकन का आखिरी दिन 17 जनवरी है. खरमास की वजह से किसी भी दल के प्रत्याशी ने अभी नामांकन नहीं किया है. मकर संक्रांति के पर्व के साथ ही खरमास की समाप्ति हो गई है, लिहाजा 15 जनवरी से प्रत्याशी नामांकन कर सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here