शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस में आग: ब्रेक एक्सेल से लपटें उठती देख यात्रियों में मची भगदड़

अमृतसर से नई दिल्ली की तरफ जा रही शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (12498) मंगलवार देर शाम बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गई। लुधियाना स्टेशन से रवाना होने के बाद खन्ना स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर पहले ट्रेन के ब्रेक एक्सेल में अचानक आग लग गई। डिब्बे के नीचे से आग की लपटें व धुआं उठते देख यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसके बाद ड्राइवर ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को चावा पायल के पास रोक दिया।

शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों व ट्रेन के स्टाफ ने स्थिति को संभाला और आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू किए। रेलवे कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को गंत्वय की ओर रवाना किया। हालांकि इस हादसे में किसी यात्री को नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बोगी के नीचे आग लगने का समय रहते पता चलने के कारण बड़ी दुर्घटना होने से टल गई। वहीं शुरुआती जांच में आग लगने के पीछे ब्रेक लेदर का जाम होना बताया जा रहा था, लेकिन देर शाम तक मामले की जांच जारी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here