यूपी के इस जिले में 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, शीतलहर के चलते छुट्टी का नया आदेश

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में भीषण ठंड, शीतलहर और कोहरे को देखते हुए एक बार फिर स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है। बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर ठंड और शीतलहर के चलते 16 जनवरी से 18 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया। शाम को 12वीं तक स्कूलों में भी 18 जनवरी तक के अवकाश का आदेश जारी कर दिया। 

बता दें कि शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार को स्कूल खुले थे। घने कोहरे के बीच विद्यार्थी ठिठुरते हुए पहुंचे थे। अवकाश बढ़ने से छात्र-छात्राओं को राहत मिली है। 18 जनवरी यानी शनिवार तक अवकाश है। 19 जनवरी को रविवार है। अब 20 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। हालांकि अवकाश के दौरान शिक्षकों व अन्य स्टाफ को स्कूल में उपस्थिति रहने के निर्देश दिए हैं।  

बुधवार को छाया घना कोहरा 
तराई के जनपद में लगातार दूसरे दिन घने कोहरे और भीषण ठंड से जनजीवन प्रभावित रहा। कोहरे ने सर्द हवा से ठिठुर रहे लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। बुधवार को पूरा जिला घने कोहरे की चादर से ढक गया। सुबह जरूरी काम से और स्कूल जाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कोहरे के कारण लोगों को सवारियां मिलने ने भी दिक्कत हुई। बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान नौ डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार तक घना कोहरे छाने का अलर्ट जारी किया है। 

बरेली-पीलीभीत में बुधवार को बंद रहे स्कूल 
बरेली और पीलीभीत में सर्दी और कोहरे के चलते बुधवार को आठवीं तक के स्कूल बंद रहे। शीतकालीन अवकाश के बाद बुधवार को स्कूल खुलने थे, लेकिन घने कोहरे और भीषण ठंड को देखते हुए डीएम के आदेश पर दोनों जिलों के स्कूलों में एक दिन का अवकाश बढ़ा दिया गया। 

बदायूं-शाहजहांपुर में 16 जनवरी तक अवकाश 
शाहजहांपुर और बदायूं में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कक्षा आठ तक के सभी विद्यालयों में दो दिन का अवकाश घोषित किया गया है। आदेश में कहा गया है कि 15 व 16 जनवरी को कक्षा आठ तक के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here