पुलिस की चेतावनी: श्रीनगर में छह उपद्रवियों को किया गया गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने छह लोगों को धार्मिक और संप्रदायिक तनाव फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इन पर बीएनएसएस की धारा 126 और 170 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को श्रीनगर की केंद्रीय जेल में भेजा गया है, जहां वे धार्मिक उकसावे वाली बातें कर रहे थे।

पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि अगर कोई व्यक्ति ऐसे काम करता है जो समाज में तनाव पैदा करे या शांति भंग करे तो उसे भी सख्त सजा मिलेगी। पुलिस ने सभी से अपील की है कि वे सामाजिक एकता और सौहार्द बनाए रखें और ऐसे किसी भी प्रयास का विरोध करें जो समुदायों के बीच नफरत फैलाने की कोशिश करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here