शंभू बॉर्डर फिर बढ़ी हलचल: पंधेर बोले- पंजाब के हर गांव से एक ट्रैक्टर जल्द पहुंचे

पंजाब-हरियाणा की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर पर एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है। किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने अपील की है कि पंजाब के हरेक गांव से कम से कम एक ट्रैक्टर-ट्राली जल्द से जल्द शंभू बॉर्डर पहुंचे। पंधेर ने कहा कि वीरवार को दोपहर 12 बजे शंभू बॉर्डर से किसान जत्थेबंदियों की ओर से बड़े एलान किए जाएंगे। 

उन्होंने साफ किया कि कहा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार झुकेगी नहीं, लेकिन किसान जत्थेबंदियां भी अडिग हैं और मोदी सरकार से एमएसपी की कानूनी गारंटी लेने के साथ-साथ किसानों व मजदूरों के कर्ज भी माफ कराए जाएंगे। इसके अलावा मजदूरों को मनरेगा के तहत 200 दिनों का रोजगार यकीनी बनाने के साथ उन्हें अच्छी दिहाड़ी भी दिलाई जाएगी। 

केंद्र की शह पर आगे बढ़ी हरियाणा पुलिस 
पंधेर ने कहा कि खन्नौरी बॉर्डर पर आज जिस तरह से केंद्र की शह पर हरियाणा पुलिस फोर्स गीदड़ भभकियां देने के लिए आगे बढ़ी, वह सरासर अनुचित है। हरियाणा पुलिस को चेतावनी है कि वह पीछे हटें। 111 किसानों का जत्था शांतिपूर्ण ढंग से आमरण अनशन पर बैठा है, ऐसे में हरियाणा पुलिस को क्या आपत्ति है। 

किसानों की लड़ाई केंद्र से, पंजाब सरकार बीच में न आए
पंधेर ने आगे कहा कि पीएम मोदी की पंजाब यात्रा का विरोध करने पर किसानों के खिलाफ पर्चे दर्ज हुए थे। पंजाब सरकार की ओर से इन पर्चों को रद्द किया जाए। किसानों की लड़ाई केंद्र से है, इसलिए पंजाब सरकार बीच में न आए। पंधेर ने साफ किया कि बॉर्डरों पर आंदोलन जारी रहेगा, फिर चाहे इसमें कितना ही लंबा समय क्यों न लग जाए और चाहे कितनी ही कुर्बानियां क्यों न देनी पड़े।

मरण अनशन भी रहेगा जारी 
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन को बुधवार को 51 दिन पूरे हो गए हैं। बीकेयू सिद्धूपुर के महासचिव और खनौरी मोर्चे का नेतृत्व कर रहे किसान नेता काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि यह मरण अनशन भी अब मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा। मरण अनशन में बैठे सभी 111 किसानों का उन्होंने रिकॉर्ड बनाया है और सबकी फोटो रखी है। काका सिंह कोटड़ा ने कहा कि पिछली बार भी देखने को मिला था कि हरियाणा पुलिस पंजाब की हद में घुसकर पंजाब के किसानों को उठाकर ले गई थी और उन्हें अपनी कस्टडी में रखा था। कोटड़ा ने एक सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि यह मरण अनशन किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की मंजूरी के बाद ही किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here