इंदौर से उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए बस में सवार होकर आए फिजिकल अकादमी के दर्जनभर बच्चे सड़क हादसे में घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रैफिक जाम होने के चलते बच्चों से भरी बस सड़क किनारे खड़ी की गई थी। तभी सामने से तेज रफ्तार डंपर आया और उसने बस को टक्कर मार दी, जिससे फिजिकल अकादमी में आर्मी की तैयारी करने वाले 12 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। सभी को उपचार के लिए उज्जैन के जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। घटना के बाद चिंतामण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। घटनास्थल पर आक्रोशित लोगों ने ट्रक के कांच भी फोड़ दिए।
जाम खुलने का कर रहे थे इंतजार, तभी हो गई दुर्घटना
फिजिकल अकादमी के चेतन चौरसिया ने बताया कि पुल पर जाम होने के कारण बस को डायवर्ट किए गए रोड पर रोका गया था। जाम खुलने का इंतजार किया जा रहा था। इस दौरान एक डंपर के चालक ने बस (क्रमांक एमपी 09 एफए 7346) को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बस में बैठे बच्चे घायल हो गए। बच्चों के घायल होते ही अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां, उनका इलाज चल रहा है।