मुजफ्फरनगर। पंचायत राज विभाग में कार्यरत सफाई कर्मचारियों ने उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया। सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया की अधिकारी उनसे अपने निजी कार्य कराने के लिए दबाव बनाते है। सफाई के अतिरिक्त अन्य घरेलू कार्य और कुते की देखभाल करने के लिए भी दबाव बनाया जाता है। उन्होने कहा कि निजी कार्य न करने पर सफाई कर्मचारियों के साथ गाली-गलौच और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे सफाई कर्मी मानसिक रूप से प्रताड़ित हैं। सफाई कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की।