दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इसमें 5 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बवाना विधानसभा सीट से सुरेंद्र कुमार, रोहिणी से सुमेश गुप्ता, करोल बाग से राहुल धानक, तुगलकाबाद से वीरेंद्र बिधूड़ी और बदरपुर सीट से अर्जुन भड़ाना को उम्मीदवार बनाया है.
इस लिस्ट से पहले मंगलवार को कांग्रेस ने एक लिस्ट जारी की थी. इसमें 16 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. इसमें एक सीट पर उम्मीदवार बदला भी था. कांग्रेस अब तक कुल 68 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर चुकी है.
बता दें कि कांग्रेस पूरी ताकत से दिल्ली के रण में उतरी है. पार्टी नेता सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के साथ ही बीजेपी पर भी लगातार हमले बोल रहे हैं. आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि बीजेपी और आम आदमी पार्टी की लड़ाई में दिल्ली के लोगों का नुकसान हुआ है. राहुल गांधी भी इस चुनाव में काफी हमलावर हैं.
बीते दिनों उन्होंने दिल्ली चुनाव में अपनी पहली रैली में कहा, पीएम मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों नहीं चाहते कि दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों को उनका हक़ मिले. सिर्फ कांग्रेस ही समान भागीदारी और संविधान की रक्षा के लिए लगातार आवाज उठा रही है. सभी दिल्लीवासी इस फर्क को समझें.