पाकिस्तान: कुर्रम जिले में हुए रॉकेट हमले में घायल जवान ने तोड़ा दम

पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में गुरुवार को आतंकियों ने रॉकेट और बंदूकों से हमला किया था. वहीं, स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि इस हमले में मरने वालों की संख्या कम से कम पांच हो गई है. कुर्रम जिले में खाद्य और चिकित्सा सामग्री ले जा रहे वाहनों के एक काफिले पर रॉकेट से हमला हुआ था. यह खैबर पख्तूनख्वा में सांप्रदायिक हिंसा से प्रभावित जिला है.

यह हमला गुरुवार को उस समय हुआ जब घिरे हुए लाखों निवासियों के लिए भोजन, दवाइयां और अन्य राहत सामग्री लेकर ट्रक कुर्रम की ओर जा रहे थे. हमले में कल एक सुरक्षा अधिकारी की मौत हो गई थी. वहीं, कुर्रम के जिला प्रशासक शौकत अली ने शुक्रवार को कहा कि एक अन्य अधिकारी की अस्पताल में मौत हो गई है. वहीं, तीन लापता ट्रक चालकों के शव बरामद कर लिए गए हैं.

पांच ट्रक ड्राइवर अभी भी लापता हैं- शौकत अली

जिला प्रशासन और पुलिस ने गुरुवार को बताया था कि 35 वाहनों का काफिला थाल शहर से कुर्रम के पाराचिनार के लिए रवाना हुआ था. जैसे ही पहला वाहन बागान बाजार पहुंचा, काफिले पर रॉकेट और ऑटोमेटिक हथियारों से हमला किया गया. अतिरिक्त उपायुक्त शौकत अली के कहा था कि सुरक्षा बलों ने हमले का जवाब दिया जिसमें एक सैनिक की मौत हो गई और 6 आतंकवादी मारे गए थे.

शौकत अली के अनुसार, इस हमले में चार सैनिक और 10 आतंकवादी घायल हुए. जबकि काफिले के तीन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे. वहीं, ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, घायल चार अधिकारियों में से एक की मौत हो गई है. वहीं, तीन लापता ट्रक चालकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. उन्होंने बताया कि पांच चालक अभी भी लापता हैं और हमलावरों ने उनके ट्रक जला दिए हैं.

हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली

कुर्रम में हुए हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी ने नहीं ली है. यह जुलाई 2024 से शिया और सुन्नी जनजातियों के बीच हिंसा का स्थल रहा है. नवंबर से अब तक शिया और सुन्नी कबायलियों के बीच सांप्रदायिक झड़पों में कम से कम 130 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, इस महीने की शुरुआत में कुर्रम जिले के डिप्टी कमिश्नर पर भी जानलेवा हमला हुआ था. जिसमें उन्हें तीन गोली लगी थी. वहीं, घटना के बाद कुर्रम जिले में दो महीनों के लिए धारा 144 लगा दिया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here