उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, यहां डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग यानी यूकेपीएससी (UKPSC) ने अपर पीसीएस 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने उत्तराखंड संयुक्त राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वो यूकेपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, परीक्षा का आयोजन 2 फरवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक उत्तराखंड के हरिद्वार और हल्द्वानी के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में किया जाएगा.

जिन उम्मीदवारों ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, उन्हें एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की जरूरत पड़ेगी.

UKPSC Upper PCS 2024 Admit Card: कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?

  • सबसे पहले उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
  • फिर होम पेज पर यूकेपीएससी अपर पीसीएस 2024 परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक देखें और उसपर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपनी लॉगिन क्रेडेंशियल सबमिट करनी होगी.
  • अब अपनी डिटेल्स को वैरिफाई करें और पेज को सेव कर लें.
  • भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट जरूर ले लें.

UKPSC Upper PCS 2024 Exam: दो शिफ्ट में होगी परीक्षा

उत्तराखंड पीसीएस 2024 परीक्षा 2 फरवरी 2025 से 5 फरवरी 2025 तक दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक परीक्षा होगी. प्रीलिम्स परीक्षा कुल घंटे की होगी, जिसमें 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.

UKPSC Upper PCS 2024 Vacancy Details: वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उत्तराखंड लोक सेवा आयोग कुल 113 पदों पर भर्तियां करेगा. इसमें नायब तहसीलदार के 36 पद, डिप्टी जेलर के 14 पद, आपूर्ति निरीक्षक के 36 पद, विपणन निरीक्षक के 6 पद, श्रम प्रवर्तन अधिकारी के 5 पद, आबकारी निरीक्षक के 5 पद, वरिष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक के 2 पद, गन्ना विकास निरीक्षक के 6 पद और खांडसारी निरीक्षक के 3 पद शामिल हैं.

अधिक जानकारी के लिए आप यूकेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in देख सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here