सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले पर भड़के रवि किशन

सैफ अली खान पर चाकू से हुए हमले पर इंडस्ट्री के तमाम सितारे काफी हैरान हैं. शाहिद कपूर से जैकी श्रॉफ समेत कई सितारों ने सैफ को लेकर चिंता जाहिर की है. 16 जनवरी को सैफ और करीना के घर में एक अनजान शख्स घुस आया. हाथापाई के दौरान सैफ पर उस शख्स ने चाकू से हमला कर दिया. लीलावती अस्पताल में सैफ का इलाज जारी है. उनकी दो सर्जरी की गई हैं और उन्हें 17 जनवरी को ICU से दूसरे रूम में भी शिफ्ट कर दिया गया था. अब इसी बीच इस घटना पर एक्टर रवि किशन का बयान सामने आया है. उनकी नजर में सैफ पर हमला करने वाला हमलावर नहीं बल्कि हत्यारा था.

दरअसल रवि किशन को एक इवेंट के दौरान कैप्चर किया गया. इसी बीच उनसे सैफ अली खान के साथ घटी घटना को लेकर सवाल पूछा गया. रवि किशन ने जवाब देते हुए कहा कि मेरा दोस्त सैफ, मेरा बहुत अच्छा दोस्त है 93 का. हम दोनों ने साथ में बहुत फिल्में की. बहुत दुखद है. अभी देखिए छत्तीसगढ़ में एक पकड़ा गया है. अगर वहीं है तो उसको बहुत कड़ी सजा मिलेगी. लेकिन बिल्डिंग के वॉचमैन से लेकर सभी को काफी अलर्ट रहने की जरूरत है. उनको बहुत ही शार्प रहना चाहिए ताकि कोई भी गलती न हो कि गेट में भी कोई घुस पाए.

वि किशन ने हमलावर को सजा देने की कही बात

रवि किशन ने अपनी बात को पूरा करते हुए कहा कि इसको ऐसी सजा मिलेगी ताकि जितने भी हत्यारे हैं, ये हत्यारा ही था इसने अटैम्प टू मर्डर किया है, तो ऐसे लोगों की हिम्मत न हो आगे. ये हम लोग पूरा प्रयास करेंगे. इसको ऐसी सजा देंगे. मानुषी छिल्लर से भी सैफ के केस को लेकर सवाल किया. उन्होंने भी इस घटना को हैरान करने वाला बताया. साथ ही मानुषी ने सैफ के जल्द ठीक होने की दुआ की.

इतना ही नहीं जैकी श्रॉफ ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी. जैकी श्रॉफ की माने तो जो हुआ वो गलत और दुखद है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि कोई अटैक चल रहा है या मुंबई सेफ नहीं है. वो उम्मीद करते हैं कि सैफ जल्द ही ठीक हो जाएंगे और सभी को अपना ध्यान रखना चाहिए. बता दें, अभी तक सैफ अली खान के केस में हमलावर को पकड़ा नहीं गया है. पुलिस ने एक के बाद एक तीन संदिग्ध को पकड़ा. लेकिन अभी तक हमलावर की पुष्टि नहीं हो पाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here