सीवान: बदमाशों ने अपहरण के बाद कारोबारी को मारी गोली, फिर इलाज करवाकर घर भी छोड़ा

सीवान में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जहां पहले अपहरण, फिर गोली मारने और उसके बाद इलाज कराने जैसी फिल्मी स्टाइल की वारदात ने पूरे शहर को हिला दिया है। यह मामला जमीन विवाद से जुड़ा है, जिसमें शहर के नगर थाना क्षेत्र के मलेशरी चौक निवासी विक्की कुमार पटवा को निशाना बनाया गया।

ऐसे हुआ अपहरण और गोलीकांड
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित विक्की कुमार पटवा अपने भाई के साथ जमीन का कारोबार करते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात जेपी चौक से जीवन यादव नामक व्यक्ति ने उनका अपहरण कर लिया। उन्हें एक अज्ञात स्थान पर ले जाया गया, जहां जीवन यादव ने उन्हें गोली मार दी। घायल विक्की ने दावा किया कि घटना के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आरोपियों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज कराया और फिर सुबह घर छोड़ दिया।

Siwan News: Criminals shot a businessman after kidnapping him, then left him home after getting him treated

नौ कट्ठा जमीन विवाद बना वारदात की वजह
विक्की कुमार के मुताबिक, विवाद उनके भाई की नौ कट्ठा जमीन को लेकर चल रहा था। इस जमीन में से दो कट्ठा जमीन जीवन यादव के पक्ष में लिखवा दी गई थी। इसी विवाद ने इतना विकराल रूप ले लिया कि उसे गोलीकांड तक पहुंचा दिया। घायल विक्की ने बताया कि वारदात से पहले उन्हें धमकी भरे फोन आ रहे थे। धमकियों के बाद अपहरण कर गोली मारने की घटना ने उनके परिवार को दहशत में डाल दिया है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
घटना की सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस, मुफस्सिल थाना पुलिस और एसआईटी की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। नगर थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

वहीं, घायल विक्की कुमार ने जिन पर आरोप लगाया है, वे शहर के एक बड़े समाजसेवी जीवन यादव हैं। समाज सेवा के लिए चर्चित जीवन यादव पर ऐसे गंभीर आरोपों से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद व्यापारियों और आम जनता में भय का माहौल है।

शहर में दहशत का माहौल
इस घटना ने सीवान के व्यवसायियों और आम लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि अगर शहर के बीच में ऐसी वारदात हो सकती है, तो बाकी इलाकों की स्थिति क्या होगी?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here