संभल: बवाल में बिलाल और अयान की हत्या का आरोपी मुल्ला अफरोज गिरफ्तार

संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल में सरायतरीन निवासी बिलाल और कोटगर्बी निवासी अयान की हत्या शारिक साटा गिरोह के सदस्य नखासा थाना क्षेत्र के हुसैनी रोड निवासी मुल्ला अफरोज ने की थी। आरोपी को कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के लिए 32 बोर की पिस्टल का इस्तेमाल किया गया था जो पुलिस ने बरामद कर ली है।

आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया है कि बवाल करने की साजिश में उसका सरगना शारिक साटा शामिल था और उसने ही हथियार मुहैया कराए थे। इसके बाद ही वह और गिरोह के अन्य सदस्य बवाल में शामिल होने पहुंचे और घटना को अंजाम दिया। एएसपी श्रीश्चंद्र ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह शारिक साटा गिरोह के लिए काम करता है।

सरगना शारिक साटा के इशारे पर लग्जरी कारें चोरी कर देश के अलग अलग राज्यों और नेपाल भेजा करता है। साथ ही प्रॉपर्टी का भी काम करता है। आरोपी ने बताया कि 24 नवंबर को सरगना ने दूसरे साथी के माध्यम से संदेश भेजा था कि जामा मस्जिद सर्वे के दौरान शहर के नेता भीड़ एकत्र कर रहे हैं।

इस भीड़ में शामिल 10-20 आम लोग और पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी जाए। जिससे शहर में कम से कम एक महीने के लिए कर्फ्यू लग जाए और हमारा गिरोह आराम से घटनाएं अंजाम देता रहे। इसलिए ही गिरोह के सदस्यों को हथियार मिले थे और अन्य लोगों को भी इस घटना को अंजाम देने के लिए शामिल किया था लेकिन पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े तो भीड़ भागने लगी।

इसी दौरान गोली चलाई तो बिलाल और अयान को लगी। एएसपी ने बताया कि आरोपी ने कई अन्य साथियों के नाम की जानकारी दी है। उनकी तलाश भी की जा रही है। बवाल के दौरान पुलिस से लूटे गए ब्लैंक 15 कारतूस भी आरोपी से बरामद हुए हैं।

नाै पत्थरबाज गिरफ्तार कर जेल भेजे, फोटो के आधार पर हुई गिरफ्तारी

संभल कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से 9 पत्थरबाज उपद्रवी भी गिरफ्तार किए हैं। इन उपद्रवियों ने पत्थरबाजी के अलावा आगजनी और तोड़फोड़ की थी। पुलिस पर जानलेवा हमला किया था। उपद्रव के दौरान जो फोटो लिए गए उसके आधार पर आरोपियों की पहचान की गई।

एएसपी ने बताया कि जो उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं उसमें कोतवाली क्षेत्र के देहली दरवाजा निवासी तहजीब, अजहर अली, असद, कागजी सराय निवासी दानिश, शुऐब, आलम, मोहल्ला जगत निवासी दानिश, आलम सराय निवासी शानेआलम और कोटगर्वी निवासी बाकिर शामिल हैं।

एएसपी ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेज दिया गया है। एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि उन्होंने पथराव के साथ आगजनी और तोड़फोड़ की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here