औरैया: घर के बाहर था परिवार, खेलते समय टब में डूब गई मासूम

मासूम बच्ची को घर के अंदर अकेला छोड़ना एक परिवार को रविवार शाम महंगा पड़ गया। खेलते हुए मासूम पानी से भरे टब में सिर के बल गिर गई। घर के बाहर काम कर रही मां वापस लौटती देर हो चुकी थी। मासूम की जान बच जाने की आस लेकर परिजन उसे लेकर सीएचसी दिबियापुर पहुंचे। इसके बाद चिचौली अस्पताल भी ले गए। जहां डॉक्टर ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर से परिवार में चीख-पुकार मची रही।

गांव बर्रू फफूंद निवासी राजेंद्र रविवार शाम घर के बाहर बैठे हुए थे। पत्नी अनीता चारा काट रही थी। सत्यम, सलोनी व नेहा बाहर मैदान में खेल रहे थे। घर के अंदर 18 माह की मासूम आराध्या सो रही थी। आंख खुलने पर वह खेलते हुए खुले बाथरूम में जा पहुंची। जहां पानी से भरे टब में वह किसी तरह सिर के बल गिर गई। लेकिन किसी को इसकी भनक नहीं लगी। कुछ देर बाद अनीता जब घर के अंदर पहुंची तो आराध्या को सोता न देख खोजबीन की। बाथरूम में नजर डाली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

आराध्या सिर के बल टब में डूबी मिली। शोर मचाते हुए आराध्या को अनीता ने बाहर निकाला। अन्य परिजन भी दौड़ कर पहुंचे। आराध्या की जान बच जाए, इसके लिए तेजी से दिबियापुर सीएचसी के लिए निकले। यहां कुछ सुधार न होता देख वह चिचौली जिला अस्पताल पहुंचे। लेकिन वहां पर डॉक्टर ने आराध्या को मृत घोषित कर दिया। परिजन शव लेकर गांव पहुंचे। जहां चीख-पुकार मची रही। इस दौरान दंपती स्वयं को कोस रहे थे। कास की बच्ची को घर के अंदर अकेला न छोड़ते। राजेंद्र ने बताया कि टब में डूबने से बेटी की मौत हो गई है। क्षेत्रीय लेखपाल को सूचना दी गई है। दो बहन व एक भाई में आराध्या सबसे छोटी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here